Monday, November 1, 2010

कॉमेंट करने का समय नही है...कुछ करने का समय है..

जितने लोग आज नेताओ के उपर कॉमेंट कर रहे है सबसे एक चीज़ पूंछ रहा हू.. कि आप लोग राजनीत मे क्यो नही गये...जब पढ़ रहे थे तो आपने सोचा था की मैं आई ए यस , डॉक्टर, इंजिनियर, मॅनेजर बनूंगा...और आप लोगो ने अपने मन के हिसाब से अपने रास्ते पर चल निकले...और किसी ने राजनीत के बारे मे नही सोचा की भारत को कंधा कौन देगा...तो राजनीत मे उन लोगो ने ही अपना क्ररीयर बनाया जो आपकी तरह डॉक्टर, इंजिनियर नही बन पाए..इसका मतलब वो आप से ज़्यादा बुध्हिमान नही है...तो फिर आप उनसे अपेक्षा क्यो करते है की वो आप से अच्छा काम करेंगे..आप स्वतन्त्र है इसलिए कॉमेंट करिए लेकिन उनसे कुछ अपेक्षा मत करिए..और कुछ करना है..तो कॉमेंट करना बंद करके आगे आइए कमजोर भारत आपके कंधो का इंतजार कर रहा है..जय हिंद..

4 comments:

  1. आपमें सोचने और समझने की ताकत के साथ अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने की हिम्मत है .

    ReplyDelete
  2. Vivek, aap theek keh rahey hain.....baton ka samay poora ho gaya hai...aao milkar sadkon par utrey aur desh ko sahi dish de, jai hind, vandey matram!!!

    ReplyDelete
  3. bahut aacch alikhte ho...aur jo b lakha hai,,,,bahut sahi hai..aise he likht rehna..

    ReplyDelete
  4. सही कहा:
    आप स्वतन्त्र है इसलिए कॉमेंट करिए लेकिन उनसे कुछ अपेक्षा मत करिए..और कुछ करना है..तो कॉमेंट करना बंद करके आगे आइए कमजोर भारत आपके कंधो का इंतजार कर रहा है..जय हिंद..


    ........ अपने विचारों को यूंही फैलाते रहिये ... समाज का शुद्धिकरण जरूर होगा :)

    ReplyDelete